Defence Minister Nirmala Sitharaman strapped herself into a G-suit today and became the second Indian woman leader to go on a sortie on a Sukhoi-30 fighter jet.Sitharaman wore a flight overall and a G-Suit, which ensures comfort when the jet takes tight turns. She also wore a helmet with an oxygen mask.A g-suit, or the more accurately named anti-g suit, is a flight suit worn by aviators and astronauts who are subject to high levels of acceleration force (g). It is designed to prevent a black-out and g-LOC caused by the blood pooling in the lower part of the body when under acceleration, thus depriving the brain of blood.
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने को वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरी .सुपरसोनिक जेट में जी सूट पहन कर 45 मिनट की उड़ान रक्षामंत्री सीतारमण ने भरी.. अब आपके दिमाग में ये सवाल कौंध रहा होगा की क्या होता है जी सूट और इसे क्यों पहनाया जाता है...आपको बता दें की गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से सुखोई में बैठे पायलट के आंखों के आगे अंधेरा छा सकता है और वो बेहोश भी हो सकता है... उसका सुखोई से कंट्रोल भी हट सकता है... जी सूट गुरुत्वाकर्षण बल के दबाव से बचाता है और उड़ान के दौरान खून का प्रवाह ब्रेन की ओर ठीक रहता है... आपको बता दें की यह सूट पहनने में ही एक घंटा लगता है..